सोनभद्र। धान क्रय केंद्रों पर खरीद का फरमान जारी होने से किसानों को धान बेचने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। किसान सेवा सहकारी समिति के तीन केंद्रों पापी, में 160 किसान, करमा में 182 किसान, फुलवारी में 193 किसान रजिस्ट्रेशन धान विक्रय के लिए कर लिए है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए समिति के सचिव विनोद कुमार मौर्य ने बताया कीकेंद्रों पर सभी तैयारी पूरी है पापी में 1755 बोरे, करमा में 1854 बोरे फुलवारी में 58 बोरे भी है जिससे धान खरीद हो सकती है अभी किसानों का धान तैयार नही है जब भी केंद्रों पर धान आयेगा खरीद होगी धान की डिलेवरी के लिए मिलर भी अटैच है पापी व करमा के लिए गो विन्द राइस मिल एवं फुलवारी केंद्र के लिए सोनिया, कैलास राइस मिल पर डिलेवरी की जायेगी परन्तु भुगतान के लिए अभी खाते में पैसा नही आया है जल्द आने की उम्मीद है।
किसान सेवा सहकारी संघ केकराही के प्रभारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की 55 किसानों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है 1460 बोरे भी केंद्र पर मौजूद है दो लाख रुपये भुगतान के लिए खाते में है किसानों का धान अभी नही आ रहा है आने पर खरीद हो गी धान खरीद के बाद आनन्द फूड्स राइस मिल पर डिलेवरी होगी।