सकलडीहा। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को शराब ठेका के समीप नशे में धूत करीब 65 शराबियों को पकड़ कर जेल भेज दिया। पुलिस के इस कार्यवाई से लोगों में हडक़म्प मच गया। मिली जानकारी के अनुसार अयोध्याम मामले में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को लेकर जहां पुलिस प्रशासन सर्तकता बरत रही है। इसी को लेकर पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल नेे सार्वजनिक स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश जारी किया। इसी कड़ी में कोतवाल रहमतुल्ला खां ने अभियान चलाकर 65 शराबियों को नशे में होकर हंगामा करने पर सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस बावत कोतवाल ने बताया कि सभी के खिलाफ धारा 35 के तहत कार्रवाई किया गया है। इस मौके पर कस्बा प्रभारी बाबूराम यादव, अच्छेलाल, राम नरायण यादव, अजय त्रिपाठी, राजेश सिंह सहित अन्य दरोगा मौजूद रहे।
कोतवाली पुलिस ने 65 शराबियों को भेजा जेल