क्रांति फाउंडेशन के सदस्यों ने की पार्को की सफाई

वाराणसी।  गुरूधाम कालोनी पार्क मे क्रांति फाउंडेशन के सदस्यों ने जमकर साफ सफाई की । संस्था द्वारा चलाये जा रहे प्रदूषण मुक्त बनारस व पार्क सफाई अभियान का नेतृत्व कर रहे संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने बताया कि गुरूधाम पार्क मे भारी मात्रा मे कूड़ा करकट जमा था जिसकी आज संस्था के सदस्यों ने जमकर साफ सफाई की। पार्क मे चारो तरफ पालिथिन,पान मसाला के पैकेट,शराब की बोतलों का ढेर लगा था जिसकी संस्था के सदस्यों द्वारा सफाई की गयी । इस अभियान के दौरान संस्था के सदस्यों को स्थानीय लोगों का भी जमकर साथ मिला तथा स्थानीय लोगों ने भी साफ सफाई के काम मे जमकर पसीना बहाया।राहुल सिंह के अनुसार हर रविवार को संस्था के सदस्य विभिन्न पार्कों की सफाई करते हैं तथा उसमे पौधे लगाकर उनका संरक्षण भी करते हैं ।इसके साथ साथ स्थानीय निवासियों को भी समय समय पर इस विषय मे जागरूक भी किया जाता है ।


       अभियान को चलाते हुए राहुल कुमार सिंह व साथियों को २४९ सप्ताह हो गये तथा पूरा बनारस इस अभियान की जमकर प्रशंसा करता रहा है। कार्यकारिणी सदस्य सागर यादव ने बताया कि बनारस जहां प्रदूषण के सभी रिकार्ड तोड़ रहा है वहीं यह अभियान बनारस मे प्रदूषण और गंदगी के खिलाफ जंग छेड़े हुए है। पार्कों की साफ सफाई के साथ उनको हरा भरा बनाने का संकल्प जो हमने लिया है उसको पूरा करने के लिए हम लगातार प्रयासरत हैं। आवश्यकता बस लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने की है जिससे ऐसे अभियानों को और गति प्रदान की जा सके तथा अपनी काशी को प्रदूषण के प्रकोप से बचाया जा सके। कार्यक्रम मे  अखिलेश पांडे, मधु भारती, सागर यादव, राहुल कुमार सिंह समेत स्थानीय लोगों ने जमकर साफ सफाई की तथा पूरी सक्रियता से कार्यक्रम में भाग लिया।