कुंवर इण्टर कालेज के परिसर में पुलिस विभाग द्वारा चलाएं जा रहे यातायात माह अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन

मरदह (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के नरवर गांव स्थित कुंवर इण्टर कालेज के परिसर में पुलिस विभाग द्वारा चलाएं जा रहे यातायात माह अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया।  इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कासीमाबाद क्षेत्राधिकारी महमूद अली ने छात्र छात्राओं अध्यापक अध्यापिकाओं को आत्म रक्षा व आत्म सुरक्षा का टिप्स देते हुए अपने संबोधन में कहा कि बच्चे देश की भविष्य इनकी रक्षा करना हमारा परम दायित्व है।

     यातायात नियमों का पालन करके जीवन को समृद्ध और खुशहाल बनाया जा सकता है।यातायात के नियमों का शत् प्रतिशत् पालन करना हर व्यक्ति का परम कर्तव्य है।सावधानी हटी दुर्घटना घटी दुघर्टना से बचने के उपाय तथा रोड पर चलने के नियम,चिन्ह व सुझाव दिया।जनपद यातायात पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर हैं।हर व्यक्ति को हेलमेट लगाने के लिए अपील किया।पर्यावरण संरक्षण के प्रति उपस्थित सभी लोगों सचेत करते हुए कहा कि जो पुराने वाहन प्रदूषित है उसे मुक्त करने का आवाहन किया।इस मौके पर छात्र छात्राओं व पुलिस के सहयोग से रूट मार्च निकालकर यातायात जागरूकता अभियान का संदेश दिया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय चतुर्वेदी ने क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।

 

      कासीमाबाद क्षेत्राधिकारी महमूद अली,थानाध्यक्ष शरदचन्द्र त्रिपाठी,दरोगा नागेश्वर तिवारी,प्रधानाचार्य संजय चतुर्वेदी,चन्दन चतुर्वेदी,अविनाश चौबे, जयप्रकाश,अंगद,घनश्याम,विनित,कौशल चतुर्वेदी, अभिमन्यु, सुर्दशन, किरन, सरिता, सुनील, अजय कुमार, आदि उपस्थित रहे।