कुंवर सिंह उद्यान में वृद्ध ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने स्थित कुंवर सिंह उद्यान में मंगलवार की रात वृद्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह टहलने व योग करने पहुंचे लोग शव देख सन्न रह गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शहर कोतवाली क्षेत्र के मातबरगंज के राधे शाह का गोला निवासी 60 वर्षीय घनश्याम मद्धेशिया का दो वर्ष पूर्व परिवार में विवाद हुआ था जिसके बाद वह घर छोडक़र चले गए। वह इधर-उधर घूमते थे लेकिन घर नहीं जाते थे। मंगलवार की रात किसी समय वह कुंवर सिंह उद्यान में पहुंचकर फंदे से झूल गए। बुधवार कि सुबह कुंवर सिंह उद्यान में टहलने के लिए आए लोगों ने वृद्ध का शव फंदे से लटकता देख सन्न रह गए। उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर छानबीन की। जेब में मिले पहचान पत्र से शिनाख्त हुई। इसकी सूचना स्वजनों को दी गई तो वे भी पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के तीन बेटे व एक बेटी बताई गई है।