जौनपुर। आरक्षी अधीक्षक रविशंकर छवि ने राजकीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता बरतने वाले मुख्य आरक्षी शमीम अहमद व आरक्षी जय प्रकाश राम के विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही कर दिया। विभागीय सूत्रों के अनुसार बदलापुर कस्बे में मुख्य आरक्षी शमीम अहमद व आरक्षी जय प्रकाश राम की कोबरा ड्यूटी लगायी गयी थी। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक द्वारा रात्रि में ड्यूटी चेक किया गया तो दोनों कोबरा ड्यूटी में न जाकर बैरक से निकलते पाये गये। परिणामस्वरूप बदलापुर कस्बे में स्थित ज्वेलरी की दुकान में चोरी की घटना हो गयी। विभाग का मानना है कि यदि दोनों ड्यूटी पर तत्पर होते तो शायद चोरी की घटना न होती। इसी को गम्भीरता से लेते हुये आरक्षी अधीक्षक श्री छवि ने उपरोक्त दोनों आरक्षियों के विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही कर दिया।
लापरवाह आरक्षियों को एसपी ने किया निलम्बित