सकलडीहा। स्थानीय तहसील मुख्यालय पर अपनी आठ सुत्री मांग को लेकर आन्दोलित लेखपालों के हड़ताल पर जाने के कारण राजस्व का काम प्रभावित हो गया है। जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आहवान पर तहसील के लेखपालों ने पिछले पंाच नवम्बर से 443 गांवों में से 53 गांवों को अतिरिक्त कार्यभार छोड़ दिया है। जिसके कारण लोगों को आय, जाति, निवास, मुख्यमंत्री संदर्भ, सम्पूर्ण समाधान दिवस, समाधान दिवस, बैक कार्य, किसान सम्मान निधि सहित अन्य कार्य कराने में काफी दिक्कत हो रही है। कार्य प्रभावित होने वाले गांवों में महुआरी खास, बथावर, पीथापुर, पपरौल, गुरेहू, जमालपुर, मेढऩा, खड़ान, जिगना, दीया, फरसण्डमोहनपुर, हिंगुतर गढ़, भोजापुर, सोनबरसा, नेकनामपुर, करी, दरियापुर, धानापुर सहित अन्य हैं। इस बावत पूछे जाने पर एसडीएम विजय नारायण सिंह ने बताया कि जिस गांव के काम को लेखपालों ने छोड़ दिया है उसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी जा चुकी है।
लेखपालों के हड़ताल के कारण ग्रामीण परेशान