मानक के विपरीत स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का हो रहा है निर्माण


सोनभद्र। राबर्ट्सगंज  विकास खंड के ग्राम पंचायत  कुरहुल स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र पर एक अतिरिक्त कमरा के निर्माण मे दो नम्बर का ईट का प्रयोग किया जा रहा है।लोगो का आरोप है कि कार्य दाई संस्था ठेकेदार द्वारा भवन निर्माण मे मानक व गुणवत्ता को दर किनार कर दो नम्बर का ईट लगाकर तीव्र गति से काम को पूरा कराया जा रहा है मानक की पूर्ण रूप से धज्जियां उड़ाई जा रही हैं ठेकेदार के इस कृत्य से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है ग्रामीणों का कहना है कि यह गुणवत्ता निर्माण कब तक टिकेगा जिसका भविष्य को लेकर ग्रामीणों चिंतित है। ग्रामीण कृष्ण कुमार,संजय उदय नारायण,धनवंत पांडेय,सुशील, आदि लोगों ने जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए भवन निर्माण मे मानक व गुणवत्ता की जांच की मांग की है।