मांगों के समर्थन में लेखपालों ने किया प्रदर्शन

सकलडीहा। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की आवाहन पर लेखपालों ने  सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को लेखपालों ने अपनी मांगों के समर्थन में तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर जमकर भड़ास निकाला। अंत में देर शाम को कैडिंल मार्च निकाला। लेखपालों ने आरोप लगाया कि लम्बे समय से लेखपाल संघ अपनी मांगों को लेकर लामबंद है। इसके बाद भी शासन प्रशासन द्वारा कोरा आश्वासन दिया जा रहा है। इस क्रम में बीते 5 नवम्बर से अतिरिक्त कार्य क्षेत्र का बहिष्कार कर दिया है। जिसके कारण आय जाति निवास कार्य (ईिडस्टीक कार्य) बाधित है।

     लगातार 14 नवम्बर से विरोध शुरू है। मंगलवार को लेखपालों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व सरकार के खिलाफ कैडिंल मार्च निकालकर भड़ास निकाला। चेताया कि मांगों को पूरा नही किया गया तो लेखपाल 5 दिसम्बर को विधान सभा का घेरावं करेंगे। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रामकेश यादव, तहसील मंत्री चंदन यादव केहर सिंह, गुलाब, अनिल पांडेय, प्रेमानंद मौर्या, दिनेश सिंह, पूजा राय, पूजा वर्मा, श्वेतिमा सिंह, प्रियंका सिंह, सुभाष, अवधेश, मानवेन्द्र सिंह यादव, रामबली, होरीलाल, विकास सिंह, अवधेश, राम प्रवेश, ओमजी, प्रकाश, दीप राज पंकज, अरून अवस्थी, अम्बरीश सिंह, अमित सिंह, अफसर खां, दीपक, बीरेन्द्र मोहन कौशल, राजेश सहित अन्य लेखपाल मौजूद रहे।