महत्वाकांक्षी योजना का भुगतान नही लिए लाभार्थी

सोनभद्र। विकास खण्ड राबर्ट्सगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केकराही में चल रही सरकार की महत्वा कांक्षि योजना    जननी  सुरक्षा योजना, के अंतर्गत हुए  चिकित्सा, केंद्र में हुए प्र सव, महिला नसबन्दी, आदि की कुछ  लाभा रथी सरकार द्वारा मिलने वाली धनराशि नही लिए है । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डाक्टर राम कुँवर ने बताया की माह अप्रैल 2019 से 20 नवम्बर 2019तक के लाभार्थही  अपना पासबुक, आधार कार्ड, टीकाकरण कार्ड, आर सी एम नम्बर  के साथ केंद्र में आकर 7 दिसम्बर तक जमा कर भुगतान प्राप्त कर सकते है,  अन्यथा यह समझा जायेगा की योजना के लाभ लेने के इक्छुक नही है।