महिला के साथ मारपीट, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला ने अपने पड़ोस के दो लोगों पर मारपीट, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया जिस पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन शुरू कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के गोंदालपुर निवासी दुर्गावती ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बीते शनिवार को वह खेत गयी थी जहां उसके विपक्षी विजय पाल बिन्द व मुरली बिन्द खेत में लगे आलू के पौधे को उखाड़ रहे थे। मना करने पर दोन गाली देते हुये मारने-पीटने लगे जहां शोर मचाने पर जुटे लोगों के डर से फरार हो गये। इस मामले में पुलिस ने महिला की तहरीर पर विजयपाल व मुरली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।