मडि़हान (मिर्जापुर)। स्थानीय पुलिस चौकी राजगढ़ के भवानीपुर गांव में सोमवार की रात एक 25 वर्षीय महिला ने घर में रखे विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया महिला की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर के लिए रेफर कर दिये। बताया जाता है कि भवानीपुर निवासी अमरावती 25 वर्ष पत्नी इंद्रजीत ने पारिवारिक कलह से तंग आकर सोमवार की रात लगभग 8:00 बजे घर में रखे विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया।हालत बिगडऩे पर परिजनों द्वारा आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत में सुधार ना होने पर चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर के लिए रेफर कर दिया गया। हालत गंभीर होते देख मंडली अस्पताल से डॉक्टरों ने मंगलवार की भोर 3:00 बजे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया खबर लिखे जाने तक महिला की हालत गंभीर बनी हुई थी।
महिला ने खाया विषाक्त पदार्थ, हालत गंभीर