जौनपुर। कांग्रेस जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज की माता गुलजार फातमा की 40वीं की मजलिस 1 दिसम्बर दिन रविवार को प्रातः 9 बजे से इमामबाड़ा मीर सखावत हुसैन पोस्तीखाना में होगी। मजलिस को खेताब करने के लिये दिल्ली के मौलाना सै. कल्बे रूशेद रिजवी व जौनपुर शिया जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना महफूजुल हसन खां करेंगे। सोजख्वानी सै. नजर हसन एडवोकेट व सै. गौहर अली जैदी करेंगे। मजलिस के बाद अंजुमन मजलूमिया पोस्तीखाना नौहा व मातम करेगी। इस आशय की जानकारी जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
मजलिस का आयोजन एक को