गाज़ीपुर। विरनो स्थानीय थाना क्षेत्र के पिरथीपुर गाँव निवासी सत्य प्रकाश यादव उर्फ (लालू) अपना ट्रेक्टर लेकर धान लादने जा रहा था कि सोमवार को रात्रि में भडसर गाँव निवासी जंगी राजभर का मनबढ़ बेटा राजेश राजभर ने जबरदस्ती ट्रेक्टर रूकवाकर चालक को डंडे से प्रहार कर दिया। अभी बात समझ नहीं पाया तब तक वह मार कर फरार हो गया। चालक जमीन पर गिर कर तड़फड़ाने लगा। परिजन को जानकारी होने पर उसे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विरनो ले जाया गया। जहां विकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। सर में गम्भीर चोट लगने से उसे उल्टी होने लगी जिससे उसकी हालत गम्भीर देखते हुये चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। जहाँ उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराया है।
मनबढ़ युवक ने ट्रेक्टर चालक पर किया प्रहार, हालत गंभीर