मण्डलायुक्त ने कराया भारत के संविधान के प्रस्तावना का पाठन, मौलिक कर्तव्यों के प्रति दिलाई शपथ

आज़मगढ़। मण्डलायुक्त  ने शासन के निर्देशानुसार मंगलवार को अपने कार्यालय के सभागार में मंगलवार को कमिश्नरी कार्यालय भवन स्थित सभी कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान दिवस के अवसर पर भारत के संविधान का पाठन किया तदुपरान्त उन्होंने भारत के संविधान में दिये गये मूल कर्तत्यों का पालन करने, संवैधानिक आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्रध्वज व राष्ट्रीय प्रतीकों का आदर करने आदि की शपथ दिलाई। उन्होंने हिंसा से दूर रहकर बन्धुता बढ़ाने, सामाजिक संस्कृति का संवर्धन व पर्यावरण का संरक्षण करने की भी शपथ दिलाई।

       इस दौरान वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करने, सार्वजनिक सम्पत्ति की रक्षा करने, व्यक्तिगत व सामूहिक गतिविधि में उत्कृष्टता बढ़ाने, सबको शिक्षा का अवसर प्रदान करने एवं स्वतन्त्रता आन्दोलन के आदर्शों को बढ़ावा देने की भी शपथ दिलाई गयी। मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी ने इससे पूर्व भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतन्त्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता का पाठ कराया।

       मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने शपथ ग्रहण के उपरान्त अपने संक्षिप्त उद्बोधन के दौरान कहा कि भारत के संविधान में दिए गये मौलिक कर्तव्यों के प्रति मात्र शपथ ले लेना ही काफी नहीं बल्कि इस पर पूरी तरह से अमल भी करना जरूरी है। इस अवसर पर अपर आयुक्त धर्मेन्द्र सिंह, अनिल कुमार मिश्र एवं वंशबहादुर वर्मा, संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा एपी वर्मा, अपर निदेशक अभियोजन ओम नारायण विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार आनन्द शंकर श्रीवास्तव, सेन्ट्रल बार एसोसियेशन के अध्यक्ष एपी सिंह, शासकीय अधिवक्तागण सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।