मंडुआडीह स्टेशन पर फिल्म शुभ मंगल का दूल्हे दुल्हन की जोडिय़ों फिल्माया गया


वाराणसी। काशी के मंडुआडीह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या छह पर चल रही फिल्म शूटिंग में मंगलवार को दूल्हा और दूल्हन दौडक़र ट्रेन पकड़ते नजर आए। फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान की शूटिंग के तीसरे दिन फि़ल्म में अभिनेता आयुष्मान खुराना पर कॉस्ट्यूम में दौड़ लगाकर विवाह स्पेशल ट्रेन में बैठने का सीन फिल्माया गया। विवाह स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन में सामूहिक विवाह कर जाते हुए दूल्हे दुल्हन की जोडिय़ों पर मंगलवार का सीन फिल्माया गया।  तरह के फूड स्टाल के बीच में दूल्हा दुल्हन आपस में बातचीत कर रहे हैं। इसी दौरान ट्रेन अपने गंतव्य के लिए चल देती है, जिसे पकडऩे के लिए दूल्हा और दुल्हन के साथ ही कुछ बराती ट्रेन पकडऩे के लिए दौड़ लगाकर ट्रेन में बैठते नजर आए। प्लेटफार्म पर विवाह स्पेशल ट्रेन को देखकर कुछ किन्नर भी आ जाते हैं और ढोल नगाड़े पर नृत्य करते हुए दूल्हे दुल्हन की नजर उतार कर उनसे नेग भी मांगने लगते हैं। मौके पर इस दृश्य को फिल्माया गया और शाम ढलते ही फिल्म पैकअप कर ली गई। वहीं इस दौरान फिल्म की शूटिंग को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ लगी थी।