मंगारी गांव में एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन तक की है सुविधा


नंदलाल जायसवाल, ग्राम प्रधान मंगारी, पिण्डरा, वाराणसी


वाराणसी। पिण्डरा ब्लाक के मंगारी गांव जहां एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टॉप के साथ-साथ कई विकास कार्य आपको देखने को मिलेगा। इस गांव में बच्चों को खेलने के लिए खेल मैदान के साथ-साथ आरसीसी रोड भी दिख जाएगा। ग्राम प्रधान नन्दलाल जायसवाल के नेतृत्व में गांव में पर्यावरण के लिए पौधरोपण और पानी पीने के लिए हैंडपंप की व्यवस्था सुचारू रूप से किया गया है। वहीं पेंशन योजना के तहत सभी पात्रों को सुनियोजित समय पर पेंशन योजना का लाभ के लिए प्रस्तावित किया गया है। गांव की महिलाएं तब उज्जवला योजना प्रस्तावित है। तो राशन कार्ड के जरिए सस्ते दाम पर अनाज भी मिल रहा है। 


ग्राम पंचायत मेंं स्वच्छता पर दिया गया है ध्यान देना ही मेरा था लक्ष्य



गांव में स्वच्छता अभियान के तहत 429 शौचालय का निर्माण कराया गया है जबकि 30 शौचालय निर्माण कार्य अभी भी प्रस्तावित है। इसके साथ ही पर्यावरण के लिए 100 पौधे लगाए गए हैं। गांव में डस्टवीन लगावाया गया है जिससे ग्रामीण कूड़ इधर-उधर नहीं डालते हैं, प्रतिदिन सफाईकर्मी द्वारा कूड़े का उठान कराया जाता है। 



रात्रि मे प्रकाश के लिए लगाई गई स्ट्रीट लाइट



मंगारी गांव में लोगों को सुविधा के लिए 70 स्ट्रीट लाइट लगवाया गया है। वहीं सांसद निधि से 4 सोलर लाइट लगवाया गया है। इसके साथ ही मच्छरों से बचाव के लिए समय-समया पर दवा का छिडक़ाव कराया जाता है। 


गांव के अन्य प्रस्तावित कार्य



  • प्रधानमंत्री योजना के तहत 100 प्रस्तावित है।

  • मुख्यमंत्री योजना के तहत  3 मिला है।

  • विधवा पेंशन योजना के तहत 20 प्रस्तावित है।

  • वृद्धा पेंशन के तहत कुछ पात्रों के लिए प्रस्तावित है।

  • विकलांग योजना के तहत 100 प्रस्तावित है।

  • उज्जवला योजना केे तहत 100 प्रस्तावित है। 


वाद-विवाद पर कराया जाता है समझौता 
गांव में किसी वाद-विवाद के लिए किसी थाने में जाने की जरूरत नहीं होती है। गांव में ही इसका प्रधान के नेतृत्व में समझौता कराया जाता है।