गाजीपुर। बिरनो ब्लाक अंतर्गत बद्दोपुर शहीद गांव नोनियापुर में माछील सेक्टर में शहीद मनोज कुशवाहा का तीसरा शहादत दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा जी रहे मुख्य अतिथि द्वारा सर्वप्रथम सहित के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया उन्होंने कहा कि गाजीपुर पूरे भारत देश में शहीदी धरती के नाम से जानी जाती है हमें अपने क्षेत्र के शहीद मनोज कुशवाहा से प्रेरणा लेनी चाहिए धन्य है वह मां जिसके कोख से ऐसे वीर सपूत पैदा होते हैं मैं उस मां को भी प्रणाम करता हूं मैं शहीद गांव में आकर अपने आप को धन्य समझता हूं पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा ने कहा कि शहीद मनोज कुशवाहा हमारी शान और बान है हमें फक्र है ऐसे वीर सपूत पर इस संसार में अगर सबसे बड़ा कोई धर्म है तो वह है राष्ट्र धर्म और राष्ट्र धर्म को निभाते हुए हमारे जिले का लाल मनोज कुशवाहा शहीद हो गया मैं अपने तरफ से पूरे सहित परिवार को नमन करता हूं इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रामनरेश कुशवाहा ओम प्रकाश राय प्रवीण सिंह तेज प्रताप सिंह लोहा सिंह अतुल सिंह प्रमोद सिंह राजेंद्र राजभर आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे संचालन ग्राम प्रधान आकाश राजभर एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता शहीद के पिता हरी लाल कुशवाहा ने किया।
मनोज कुशवाहा का तीसरा शहादत दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया