मौसम बदला- नौ बजे निकले भगवान भास्कर

चिरईगॉव (वाराणसी)। मौसम में आए अचानक बदलाव से मंगलवार सुबह से ही कुहरा छाया रहा और ठंड में भी बढ़ोत्तरी हो गई है। पिछले दिनों से आकाश में बादल छाये रहने और धूप नहीं निकलने से जहां ठंड बढ़ गया। वहीं, कुहरे के कारण भगवान भास्कर मंगलवार को नौ बजे दिखाई दिए। घना कुहरा होने के कारण सड़क पर चलने वाली गाड़ियों की रफ्तार धीमी रही। लोग गाडिय़ों की लाइट जलाकर चल रहे थे। मंगलवार सुबह नौ बजे के बाद कुहरा छटने पर धूप निकली तो ट्रैफिक ने रफ्तार पकड़ी और अपने-अपने गन्तव्य को लोग निकले। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अपने खेती किसानी में जुट गए।