मिशन इंद्रधनुष अभियान चला 4 चरणों में बच्चों का किया जाएगा टीकाकरण

आजमगढ़। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत सघन मिषन इन्द्रधनुष 2.0 प्रथम चरण 02 दिसम्बर 2019 से 12 दिसम्बर 2019 के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति/समन्वय समिति की बैठक जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 संजय ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष अभियान के अन्तर्गत मिर्जापुर, बिलरियागंज, मार्टीनगंज तथा मुबारकपुर के क्षेत्रों में अभियान चलाकर बच्चो में टीकाकरण किया जाना है। यह अभियान 04 चरणों में चलाया जाना है। उक्त क्षेत्रों की मानिटरिंग करने हेतु नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जिसमें 3, 5, 12 तथा 18 माह के बच्चों को घर-घर सर्वे कर चिन्हांकन किया जायेगा।


     इस पर जिलाधिकारी ने उक्त क्षेत्रों के सीएचसी/पीएचसी के एमओआईसी को निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए आशाओं को प्रशिक्षित करें तथा बुनियादी डाटा को सही करें। आशाओं को बैच बनाकर मोटिवेशन/ ओरिएण्टेशन प्रोग्राम का प्रशिक्षण दें। इसी के साथ ही साथ जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि डिप्टी सीएमओ 05 गॉव, मेडिकल आफिसर 10 गॉव, एमओआईसी 10 गॉव को चिन्हित करें, उसमें जितने भी परिवार हैं, उन परिवार के सभी बच्चों का टीकाकरण मिशन इन्द्रधनुष के अन्तर्गत हुआ है कि नही, इसकी जॉच करें तथा उसकी सूची बनाकर उपलब्ध करायें। इसी के साथ ही साथ जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि जिन-जिन गॉवों की जॉच करें, उसमें जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत भुगतान, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, संस्थागत प्रसव, मातृ शिशु रजिस्टर, 102, 108 एम्बूलेंस आदि का भी परिवारों से फीड बैक लें। इसी के साथ ही जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 संजय ने बताया कि 30 नवम्बर 2019 से 04 दिसम्बर 2019 से पुरूष नसबन्दी पखवाड़ा मनाया जाना है।