जौनपुर नगर के गूलर घाट पर मृत बालक के परिजन को सरकारी सहायता राशि का प्रमाण पत्र देते राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव।
जौनपुर। नगर के दिलाजाक मोेहल्ले में स्थित गूलर घाट पर गत दिवस बोरवेल में गिरने से मृत बच्चे के परिजन को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक सहायता का प्रमाण पत्र दिया गया। बता दें कि उक्त मोहल्ला निवासी रितिक अग्रहरि गत दिवस खेलते समय बोरवेल में गिर गया था जिसके चलते उसकी मौत हो गयी थी। गरीब परिवार के लिये सदर विधायक/राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने सरकार की तरफ से 4 लाख रूपये का आर्थिक सहायता प्रदान करवाया जिसका प्रमाण पत्र शुक्रवार को दिया गया।
इसी को लेकर आवास विकास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने उपजिलाधिकारी सदर सत्य प्रकाश के साथ उसके आवास पर पहुंचकर सहायता राशि का प्रमाण पत्र दिया। साथ ही बताया कि यह राशि बच्चे के पिता के खाते में स्थानान्तरित हो जायेगी। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष आशीष गुप्ता, मनीष श्रीवास्तव सहित तमाम भाजपाजन, प्रशासनिक अधिकारी, क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।