मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने दिया धरना

चंदौली। अलीनगर क्षेत्र के मुगलचक वार्ड नंबर 9 निवासी संतोष चौहान की सडक़ दुर्घटना में मौत के बाद मंगलवार की देर रात गांव में शव पहुंचते ही कोहराम मच गया मुआवजे की मांग को लेकर बुधवार को इंडियन आयल डिपो गेट पर परिजनों के साथ चालकों ने शव  रखकर अपनी मांगों पर अड़े रहे सूचना के  बाद पहुंचे तहसीलदार व सीओ सदर के समझाने बुझाने के बाद मुआवजा दिलाने का आश्वासन पर धरना दे रहे लोग माने।बलुआ थाना क्षेत्र के तिरगावा गांव के समीप बुधवार की भोर में टैंकर पलटने से अलीनगर निवासी संतोष चौहान की मौत हो गई सूचना पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था जैसे ही शव पोस्टमार्टम के बाद अलीनगर पहुंचा परिजनों में कोहराम मच गया इसके साथ ही चालकों व ट्रांसपोर्टरों में इसको लेकर आक्रोश बढ़ता गया बुधवार को अल सुबह डिपो गेट पर शव को रखकर विभागीय अधिकारियों व मुआवजे की मांग को लेकर काफी संख्या में चालक, परिजन, ग्रामीण, ट्रांसपोर्टर सहित अन्य लोग धरने पर बैठ गए। इसकी जानकारी होते ही संबंधित अधिकारी मौके पर पहुचे और मुआवजे का आश्वासन दिया तब जाकर लोगों ने धरना समाप्त किया।