जौनपुर के केराकत ब्लाक पर प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास को पत्रक सौंपते जनपद के युवा समाजसेवीगण।
जौनपुर। जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा करने आये के. रविन्द्र नायक मुख्य सचिव ग्राम्य विकास/प्रतिनिधि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को सेतु निर्माण संघर्ष समिति के नेतृत्वकर्ता विकास तिवारी के नेतृत्व में 3 प्रमुख मांगों का पत्रक सौंपा गया। केराकत विकास खण्ड में पत्रक सौंपने वालों ने जनपद के चार अर्धनिर्मित सेतु निर्माण, शोध परीक्षा परिणाम में अनियमितता की उच्च स्तरीय जांच और चोरी से बिक रहे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कैंसर जनित मादक पदार्थ दोहरा के पूर्णतया बन्दी जैसे प्रमुख मांगों को उनके समक्ष रखते हुये कार्यवाही हेतु मांग किया।
इस मौके पर सपा नेता अतुल सिंह ने कहा कि विगत 9 वर्षों से अर्धनिर्मित सेतु पर शासन-प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण कार्य बाधित है। वहीं जिलाधिकारी द्वारा 18 जनवरी 2018 से जनपद में दोहरा के विनिर्माण, भण्डारण, हथालन और विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है लेकिन लघु उद्योग का रूप ले चुका जानलेवा खाद्य मादक पदार्थ दोहरा का व्यापार वृहद रूप ले चुका है।
इसी क्रम में पीएचडी संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधित्वकर्ता दिव्य प्रकाश सिंह ने कहा कि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्विद्यालय द्वारा कराये गये शोध परीक्षा परिणाम में पैसे का खूब खेल किया गया जिससे लगभग 200 अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में फंसा हुआ है। इस अवसर पर चन्द्रजीत सरोज, आलोक राय, कुलदीप यादव, निश्चय तिवारी, नीरज यादव, संदीप कुमार, सोनू यादव, रूद्रेश त्रिपाठी, विपिन सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।