आजमगढ़। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत 14 नवंबर को प्रस्तावित जोड़ों की सूची ब्लाकवार व नगर निकाय वार आजमगढ़ डॉट एनआइसी डॉट इन की साइट पर अपलोड की जा चुकी है। सूची को देखने के लिए पहले उक्त साइड पर जाकर नोटिस के नीचे आप्शन में घोषणा पत्र क्लिक कर देखा जा सकता है। ब्लाकवार व नगर निकाय से संबंधित सूची संबंधित कार्यालय के सूचना पट्ट पर भी चस्पा करा दी गई है। इस पर किसी को किसी प्रकार की आपत्ति हो वह संबंधित ब्लाक व निकाय पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की सूची ब्लॉक वार व निकाय वार चस्पा