नहर में डूब कर महिला की मौत


चंदौली। स्थानीय कोतवाली के श्रीरामपुर गांव में बुधवार को राधिका देवी (45) का पैर नहर में फिसलने के कारण वह गिर गयी और डूबने से उनकी मौत हो गयी। इस घटना की जानकारी पर परिजनों में मातम पसर गया। वहीं सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार श्रीरामपुर गांव निवासी स्व.जगचारी राय की विधवा पत्नी राधिका देवी (45) रोज की भांति वह सुबह पशुओं का गोबर लेकर उपला पाथने के लिए घर से कुछ दूरी पर गयी हुयी थीं। परिजनों के अनुसार मृतका पास से गुजरी एक बड़ी नहर में गोबर पाथने के बाद अपना हांथ धोने के लिए गयी हुयी थीं। उसी दौरान उनका पांव अचानक फिसल गया और गहरे पानी में चली गयी। आस-पास कोई के न के कारण उन्हें नहीं बचाया जा सका जिससे उनकी डूबने से मौत हो गयी। काफी देर बाद रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने नहर के पानी मे एक महिला का शव उतराया देखकर हो हल्ला मचाया। मौके पर जुटे गांव के ग्रामीणों ने शव को जब बाहर निकाला तो मृतका की पहचान हुयी।


        वहीं इस घटना की सुचना तत्काल पुलिस को दिया गया। जिसपर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल के लिए भेज दिया। मृतक महिला के तीन पुत्र  व एक पुत्री है जिसमें रविन्द्रर  (25), विरेन्द्र (23), विजेन्द्र (20) व पुत्री अंजनी राय (17) अपने मां के शव से लिपटकर कर रो रहे थे। जिसे देख वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो जा रही थीं। गांव के लोगों का कहना है कि यह बहुत की गरीब परिवार था जो किसी तरह मजदूरी करके अपना भरण-पोषण कर रहा था। इस बावत कोतवाल रहमतुल्लाह खाँ ने बताया कि महिला की नहर में गिरने से मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।