मिर्जापुर। केंद्र सरकार हो राज्य सरकार सभी की मंसा हैं कि हर कार्य मे पारदर्शिता लायी जाय किसानों की दशा सुधरने पर ही देश मे हरियाली आएगी । रवि की बुआई किसानों के सर पर पानी का कोई इंतजाम नहीं।सखौरा नहर पिछले 70 के दशक में बनी जो जोगियावरी से महदेवा माइनर में जाकर समाप्त हो गई।जिसकी सफाई अभी तक नही हुई किसानों का कहना है जब सफाई नहीं किया गया है तो पानी भी नही मिल पायेगा कैसे करे खेतो का पलेवा ।सिर्फ कागजो तक सफाई होती हैं और कागजो तक पानी पहुचता हैं।अभी दो दिन पूर्व ही किसान दिवस मनाया गया था जिसमे किसानों नहरों की सफाई की शिकायत जिलाधिकारी से की थी।रवि उत्पादकता गोश्ठी इस बात को ज्यादातर किसानों ने रखा।वही महदेवा के परवाराजधर के, सीनहर दीक्षित के किसानों में नहरों की सफाई न कराये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है।
नहीँ किया जाता नहरों की सफाई , सिर्फ कागजों तक ही सिमट जा रहा कार्य