नेतागिरी के लिए नहीं समाज सेवा के लिए बना हूॅ प्रधान : राजकुमार पटेल


वाराणसी। लगभग 5000 आबादी वाला रसूलपुर ग्राम पंचायत हरहुआ ब्लाक शहर के करीब की ग्राम पंचायत है। ऐसे में 2015 में राजकुमार पटेल प्रधान बनें। उनके सामने चुनौती था कि ग्राम पंचायत में विकास कार्यो को कैसे करे कि सभी को उनका लाभ मिल सके। जिसके लिए उन्होनें प्रतिदिन सुबह ग्राम मे टहल कर ग्रामीणो को क्या जरूरत है, क्या उनकी समस्या है जानना और उसका त्वरित हल करना ही राजकुमार पटेल को अन्य प्रधानो से अलग करता है। अपने इन्ही इच्छा शक्ति और दृढ़ विश्वास और संकल्प से परिस्थितयों को बदल दिया। 
   उन्होंने बताया कि महिला शक्तिकरण के दिशा में काफी कार्य किया। विधवा महिला तथा वृद्ध व्यक्ति को पेंशन मिले तथा सभी को राशन कार्ड बन सके इसके लिए इन्होंने कार्य किया शिक्षा तथा सफाई के प्रति इन्होंने  जागरूकता फैलाया। राजकुमार पटेल ने बताया कि कि नियमित रूप से खुली बैठक के द्वारा कामों की प्राथमिकता का निर्धारण इनके गांव में किया जाता है। इसी कारण इन्होंने पुरे गांवों में खडज़ा तथा जल निकासी का कार्य पूरा कराया। 160 शौचालय के निर्माण भी विगत 4 वर्षो में पूरा कराया। 
     कूड़ा निस्तारण पर बात करतें हुए उन्होंने बताया कि कूड़ा निस्तारण का सही व्यवस्था न होने के कारण इन्होंने डस्टबीन नही लगवाया। इनकी प्राथमिकता सभी को शुद्ध जल पहुंचाना था, जिसमें इन्होंने काफी कार्य किया। जिनमें टंकी की सफाई तथा जगह-जगह समर-सेबल लगा कर पेय जल के पाइप से जोड़ दिया गया। आज लगभग हर घर तक शुद्ध पेय जल पहुंच रहा है।  इन्होंने स्कूल में सुंदरीकरण के लिए कक्षाओं में टाइल्स दीवालों पर प्लास्टर तथा पुट्टी के साथ-साथ नए शौचालय का निर्माण भी करावाया है। पचायंत भवन का सुन्दरीकरण और आगनबाड़ी जो कि प्राथमिक विद्यालय मे संचालित होता है उसका देखरेख भलि-भॉति निर्र्वहन किया। ग्रामीण के स्वास्थ्य के लिए आपने क्या कार्य किया है के जबाब में उन्होने बताया कि मेरी हमेशा प्रयास रहता है कि ग्रामीण जनता नियमित सुबह उठे और व्यायाम करें जिससे उनको कोई बिमारी के शिकार न बन सके। आगे उन्होने बताया कि समय-समय पर नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कर लोगो का जाचं कराया जाता है। और आखों के जांच के लिए भी शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे लोगो के आखों की जाचं और जरुरतमंदो को नि:शुल्क चश्मा का वितरण किया गया।