नि:शुल्क श्वास, दमा, एलर्जी रोगियों का किया गया जांच


वाराणसी। ब्रेथ इजी हॉस्पिटल एवम निमा के सँयुक्त तत्वाधान में पड़ाव बहादुर पुर रोड मजार के पास कैम्प लगाकर नि:शुल्क श्वास, दमा, एलर्जी रोगियों की जांच की गयी। कैम्प का उदघाटन भाजपा नेता व सदस्य, पिछड़ा आयोग शिव शंकर पटेल ने किया। इस अवसर पे निमा प्रदेश प्रवक्ता डॉ ओपी सिंह ने बताया कि विश्व सीओपीडी दिवस  को मनाने का उद्देश्य संपूर्ण विश्व में क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) के प्रति जागरूकता पैदा करना होता है। धूम्रपान की वजह से युवा पीढ़ी इस बीमारी की चपेट में आरही है।


     डब्ल्यूएचओ के अनुसार भारत में आठ करोड़ लोग इस रोग की चपेट में आ चुके हैं। सीओपीडी फेफड़ों की प्राण घातक बीमारी है, जोकि सांस की नली में होती है। विशेषज्ञों की मानें तो मीडियम साइज की एक सिगरेट पीने से व्यक्ति की छह मिनट की ङ्क्षजदगी कम हो जाती है, क्योंकि सिगरेट में चार हजार हानिकारक तत्व होते हैं। इसमें मुख्यत: निकोटिन, तार, कार्बन मोनोक्साइड, आरसेनिक और कैडमियम होता है। कैम्प में पड़ाव व्यापार मंडल अध्यक्ष मेराज अहमद की पूरी टीम ने सहयोग प्रदान किया।