ऊर्जा मंत्री ने की सीबीआई जांच की मांग, मजदूर संगठन ने की सराहना

जौनपुर। विद्युत मजदूर पंचायत संगठन के प्रदेश मंत्री संजय यादव ने सूबे के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा द्वारा बिजलीकर्मियों के बड़े पैमाने पर हुये फण्ड घोटाले की सीबीआई जांच की सिफारिश का स्वागत किया। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार प्रकट किया। प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से श्री यादव ने बताते हुये मांग किया कि पिछले 10 वर्षों से पावर कारपोरेशन में विद्युत उपकेन्द्रों पर लाइन अनुरक्षण व उपकेन्द्र परिचालन हेतु बाह्य एजेंसी के माध्यम से लगाये गये संविदाकर्मियों व विभागीय कार्यालयों में लगाये गये कम्प्यूटर आपरेटरों के वेतन से ठेकेदारों द्वारा ईपीएफ कटौती की गयी परन्तु न ठेकेदारों द्वारा संविदाकर्मियों को ईपीएफ स्लिप दिया गया और न ही उनके खाते में पैसे डाले गये। इससे यह साफ प्रतीत होता है कि संविदाकर्मियों के वेतन से ईपीएफ के नाम पर काटे गये हजारों करोड़ रूपये विभाग के उच्चाधिकारी व ठेकेदार बन्दरबांट करके डकार गये जिसकी भी सीबीआई जांच करायी जाय। श्री यादव ने बताया कि संगठन के महामंत्री गिरीश पाण्डेय जी द्वारा पूर्व में भी कई बार पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक को पत्राचार किया गया लेकिन भ्रष्टाचार के आकण्ठ में डूबे भ्रष्ट प्रबंधन द्वारा दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गयी। केवल संगठन को झूठा आश्वासन दिया गया कि इसकी जांच करायी जायेगी लेकिन ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा द्वारा जब कर्मचारियों के फण्ड घोटाले पर तत्काल कार्यवाही करते हुये कुछ दोषियों को जेल भेजा गया। साथ ही इस घोटाले की सीबीआई जांच की सिफारिश की गयी तब से संविदाकर्मियों को भी आस जगी है कि जल्द ही इन्हें भी न्याय मिलेगा।