मिर्जापुर। चुनार बालू घाट पक्का पुल से एक युवती जो तकरीबन 4.10 बजे गंगा में छलांग लगाई। युवती को कूदते समय कुछ राहगीरों ने देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर चौकी इंचार्ज कमल टावरे मय हमराह के साथ पहुँचे और तत्काल खोजबीन के कार्यवाही में लग गए समाचार लिखे जाने तक लाश नहीं मिली थी ।भारी संख्या में लोग एकत्रित होकर कूदने का कारण जानना चाहते है।
पक्का पुल से युवती ने लगाई छलांग