सराय पकवान परिषदीय विद्यालय का निरीक्षण करते हुए
सकलडीहा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश पर मंगलवार को बीईओ सुरेन्द्र बहादूर सिंह ने परिषदीय विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण पठन पाठन व शत प्रतिशत उपस्थिती का निर्देश दिया।
परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण पठन पाठन को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी गंभीर है। इस क्रम में बीईओं सुरेन्द्र बहादूर सिंह सराय पकवान सहित कई विद्यालयों के प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक का निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित शिक्षक और प्रधानाध्यापकों को समय से कॉलेज में उपस्थित होकर अपडेट प्रस्तुत करने व मिल डे मिल का संचालन सही से कराने का निर्देश दिया। अंत में गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक कार्य में प्रतिभाग करने को बताया। इस मौके पर रामकेश यादव, रंगीले प्रसाद, गीता गुप्ता, एश्वर्या गुप्ता, हरिओम यादव आदि शिक्षक व प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।