चंदौली। अलीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर महादेवपुर तालाब के पास से वध हेतु पैदल ले जा रहे 6 पशुओं को किया बरामद वही मौके से दो तस्कर को किया गिरफ्तार पकड़े गए तस्करों में शत्रु व राजाराम यादव जनपद चंदौली निवासी बताए जाते हैं जिन पर पुलिस संबंधित धारा लगाकर अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।
पशु बरामद दो तस्कर बंदी