पशु तस्करी को लेकर ग्रामिणो ने किया प्रदर्शन


सोनभद्र। रायपुर थाना क्षेत्र से इन दिनों पशु तस्करी का धंधा सक्रिय हो गया है। बतादें कि चोरी चूप्पे पशु तस्करी का धंधा काफी वर्षों से चल रहा था।लेकिन इधर तकरीबन चार छहः  महीने से खुलेआम पशु तस्करी का धंधा चल रहा है। जिसको लेकर नगवां ब्लाक के ग्रामीणो ने युवक मंगल दल के विधान सभाध्यक्ष सत्यनाराण मौर्या के नैऋतव में मंगलवार को  ब्लाक मुख्यालय के सामने पशु तस्करी के खिलाफ मेन रोड पर सड़क जाम कर  प्रदर्शन कर नारेबाजी की। जानकारी के अनुसार सोनभद्र जिला के रावटरसगंज में पशु तस्कर रह कर थाना करमा, रावटरसगंज थाना पन्नुगंज व रायपुर होते हुए रात्री के बारह बजे से शुरू होकर सुबह सात बजे तक फराटा मारते हुए पशुओं से लदा दर्जनो के संख्या में पिकअप रायपुर थाना से  सटे मोड़ से होते हुए  वेरोक टोक के बिहार जा रही हैं।जिसको रोकने वाला कोई नहीं है।


     सत्यनाराण मौर्या  द्वारा बताया गया कि पशु तस्करी के खिलाफ कई बार बिरोध प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन को सुचना दिया गया लेकिन पुलिस प्रशासन आख बंद कर सो रही हैं यही नही बिसेस सूत्रों का माने तो 100 नंबर गाड़ियों पर तैनात पुलिस कर्मियों का भी अहम भूमिका मानी जा रही है ।प्रमाण के तौर पर लोगो ने बताया कि बीती रात दिन सोमवार को सुबह आगे आगे पशुतस्करो की गाड़ी और पीछे पीछे 100 नम्बर की गाड़ी चल कर रायपुर थाने की तरफ चली गयी और पशुतस्करो कि गाड़ी सीधे बिहार के तरफ चली गयी ।  अगर पशु तस्करी पर रोक नहीं लगती तो जिला मुख्यालय घेरने के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में सत्यनारायन मौर्या मुन्ना चौबे, अल्ताफ, मुनर सिंह, बिरेन्द्र मौर्या, रामकेश, आनन्द यादव, कमेन्दर, ज्ञान,जोखू बालेश्वर आदि लोग मौजूद रहें।