पेड़ से गिरकर युवक घायल

सोनभद्र। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के बिसरेखी गांव में मंगलवार को पेड़ पर से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।उपचार के लिए उसे घोरावल सीएचसी में भरती कराया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर के समय बिसरेखी निवासी राहुल(25) पुत्र संतोष गांव में ही एक पेड़ पर चढक़र सूखी हुई लकडिय़ों को काट रहा था।इसी दौरान वह असंतुलित होकर पेड़ के नीचे गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया।उपचार के लिए उसे एक सौ आठ नंबर एम्बुलेंस की मदद से घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया।हालत गंभीर होने की वजह से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।