पीएचडी संघर्ष मोर्चा ने काली पट्टी बांध पूविवि के कुलपति का जताया विरोध


जौनपुर नगर के नखास स्थित नवदुर्गा शिव मन्दिर पर काली पट्टी बांधकर पूविवि के कुलपति के कार्यों का विरोध करते पीएचडी संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारीगण।


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पीएचडी परीक्षा परिणाम में हुई घोर अनियमितता को लेकर कुलपति के खिलाफ प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में नगर के नखास स्थित सद्भावना पुल के समीप नवदुर्गा शिव मन्दिर परिसर में पीएचडी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले दिव्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया गया। साथ ही पूविवि प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गयी।


      बता दें कि गत दिवस से मोर्चा के सदस्य कुलपति प्रो. डा. राजाराम यादव के खिलाफ नायाब तरीकों से लगातार विरोध प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जता रहे हैं। इस मौके पर  युवा सपा नेता अतुल सिंह व अधिवक्ता विकास तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा कि पूविवि के कुलपति पूरी तरह से छात्र विरोधी हैं। इस अवसर पर शशांक मिश्र, चन्द्रपाल, अमित श्रीवास्तव, कौशल, संदीप कुमार, अभय, विजय प्रताप, अमन, सोनू यादव, अरूण, सुशीम मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।