सोनभद्र। चोपन थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई। बैठक में थाना क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों, वालंटियर्स ग्रुप के सदस्यों व धार्मिक गुरूओ को अयोध्या मामले में माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा सुनाये गये फैसला आने के बाद व विभिन्न त्योहारों पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया गया और आभार प्रकट किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि आप सभी से ऐसे ही सहयोग की उम्मीद हम भविष्य में भी करते है और आगे भी करते रहेंगे।
अयोध्या मामले को लेकर पुलिस हर नगर हर गांव मुहल्लों में जाकर लोगो से माननीय उच्चतम न्यायालय के फैसले को मानने की अपील किया और इसमें हर वर्ग के संभ्रांत लोगो ने पुलिस का अपना पूरा सहयोग दिया। इस अवसर पर ,जामा मस्जिद चोपन के सदर जनाब लल्लन कुरैशी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उस्मान अली अंजुमन फ्लाहुल कमेटी के सेक्रटरी महफूज आरिफ़ ,रेडिय़ा प्रधान सूनील कुमार गोड़, सुनील सिंह ,सत्येंद्र आर्य, नजमुद्दीन इदरिशी, कुशल सिहं, सत्यदेव पाण्डेय ,अनीस अहमद,राबिन सिंह, अनूप दुबे,चन्दमणि,चोपन प्रेस क्लब के समस्त सदस्य व कस्बा इंचार्ज दिग्विजय सिंह,,लल्लन यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे।