फरार प्रेमी युगल गिरफ्तार, शादी के लिये दोनों के परिवार हुये रजामंद

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के शंकरगंज रेलवे क्रासिंग के पास बीते गुरुवार की सुबह घर से भाग रहे प्रेमी युगल को शनिवार को पुलिस ने पकड़ लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के माधोपट्टी निवासी आकाश कुमार पुत्र बाबू लाल के पड़ोसी अनिल कुमार की शादी बक्शा थाना क्षेत्र के बीरभानपुर गांव निवासी शीतला प्रसाद की पुत्री विमला से 4 वर्ष पहले हुई थी। आकाश का अनिल के घर आना-जाना था। आकाश एक वर्ष पहले अनिल के साथ उसकी ससुराल में आयोजित एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने गया था। उसी समय अनिल की शाली गुड़िया से उसका सम्बन्ध हो गया जिसके बाद दोनों मोबाइल पर बात करने के साथ ही मिलते रहते थे।


     बताया गया कि आकाश ने बीते गुरूवार की रात गुड़िया को मोबाइल से बात करके बुला लिया जिसके बाद दोनों घर से भाग गये। आकाश अपने एक दोस्त के घर गुड़िया के साथ रूक गया जहां से शनिवार को भोर में 3 बजे तीनों एक मोटरसाइकिल पर वाराणसी की तरफ जा रहे थे। शंकरगंज रेलवे क्रासिंग के पास मोटरसाइकिल का पेट्रोल खत्म हो गया जिसके चलते तीनों मोटरसाइकिल लेकर पैदल चलने लगे। इसी दौरान गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने शकवश उन्हें रोककर पूछताछ करने लगे। वास्तविकता पता चला तो सभी को थाने ले जाया गया जहां कड़ी पूछताछ में सारी बात सामने आयी। इसके बाद दोनों के परिजन बुलाये गये जहां दोनों पक्षों ने शादी के लिये रजामंदी जता दिया।