पूर्व मंत्री ललई ने पावर हेल्थ जिम का किया उद्घाटन

जौनपुर। सुइथाकला क्षेत्र के रूधौली बाजार में पावर हेल्थ जिम खुला जिसका उद्घाटन पूर्व राज्यमंत्री एवं शाहगंज विस के विधायक शैलेन्द्र यादव ललई ने बतौर मुख्य अतिथि कही। तत्पश्चात् कहा कि परिश्रम ही सफलता के मार्ग को प्रशस्त करता है। जहां परिश्रम द्वारा ही व्यक्ति अपने लक्ष्य को प्राप्त करने सफल होता है, वहीं वह स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त करता है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व ब्लाक प्रमुख मिथिलेश यादव ने किया। इस अवसर पर जितेन्द्र वर्मा, राम किशुन वर्मा, राम सहाय वर्मा, अजय मिश्र, भागवत प्रसाद सिंह, प्रेम प्रकाश जायसवाल, सनी यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे। अन्त में कैलाश यादव ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।