जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर के वार्ड नखास के पूर्व सभासद सत्य नारायण निषाद सत्तन का सोमवार को तड़के निधन हो गया। परिजनों के अनुसार श्री निषाद की तबियत बीते शनिवार को अचानक खराब हो गयी जिस पर उन्हें वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार को तड़के उन्होंने अंतिम सांस ली जिसकी जानकारी होने पर नखास स्थित उनके आवास पर लोगों का तांता लग गया। उनका अंतिम संस्कार नगर से सटे बारादुअरिया पर हुआ जहां मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र मण्टू निषाद ने दिया। बता दें कि मृत श्री निषाद पूर्व सभासद मैना देवी निषाद के पुत्र एवं पूर्वांचल विश्वविद्यालय में कार्यरत गोपाल निषाद के ज्येष्ठ भ्राता एवं श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू के मामा थे।
पूर्व सभासद सत्तन निषाद का निधन, उमड़ा जनसैलाब