वाराणसी। समय के साथ गांव में भी अब विकास की बयार चलना शुरू हो गई है। अब गांव में प्रधान अपने गांव के विकास के लिए कई तरह के कार्य करा रहे हैं। जबकि एक दशक पहले तक की बात करें तो गांव विकास में काफी पीछे रह जाते थे। प्रत्येक गांव को आदर्श गांव बनाने के लिए ग्राम प्रधान कि अहम भूमिका होती है। इसके लिए हर संभव प्रयास करना ग्राम प्रधान का दायित्व बनता है। वह अपने गांव से संबंधित योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर ग्राम विकास के अमल में लाएं गांव के विकास में प्रधान के कई कार्य ऐसे होते हैं। जो ग्रामीणों के पक्ष में होता है। इनमें से कुछ इस तरह है। सडक़ सुविधा,खेल का मैदान,शिक्षा, स्वास्थ्य,स्वच्छ पेयजल,उपलब्ध करवाने और अधोरसंचारन के विस्तार युवक मंडलों महिला मंडलों के सशक्तिकरण क्षेत्र के सौंदर्यकरण व आजीविका के अवसर बढ़ाने के लिए प्राथमिकता के तौर पर करना चाहिए। यह कहना है वाराणसी जिले के बड़ागांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुआर के प्रधान संजय कुमार गुप्ता का। प्रस्तुत है परफेक्ट मिशन के प्रतिनिधि सतीश कुमार कुआर के ग्राम प्रधान संजय गुप्ता की बातचीत के कुछ अंश ........
पिछले चार साल में विकास कार्यो को बताते हुए संजय गुप्ता ने बताया कि पंचायत में नाली निर्माण कार्य ग्राम पंचायत में रोड बनवाया व सडक़ मरम्मत ग्राम पंचायत में आरसीसी सडक़े बनी पात्र गृहस्थी को आवास व शौचालय राशन कार्ड,आवासी आवंटन, विद्यालय मरम्मत, नई खड़ंजा, हैण्डपम्पो की मरम्मत व बोरिंग आदि विकास कार्य हुए कराए गए।
ग्राम पंचायत में क्या-क्या कार्यक्रम आयोजित किया जाता है प्रश्र के जबाब में प्रधान जी ने बताया कि ग्राम सभा में छोटी-छोटी बैठकर होती रहती है। इसके साथ प्रत्येक 6 माह में गांव सभा की खुली बैठक होती है। लोगों की समस्याएं इस बैठक में सुनी जाती है और उसका निवारण किया जाता है।
ग्राम सभा में आने वाली समस्या क्या है, इसका समाधान कैसे करते हैं के प्रश्न के उत्तर मे संजय जी ने बताया कि ग्राम पंचायत में रहने वाले ग्रामीणों की समस्या को पहले बैठक के जरिए निपटा लिया जाता है। यदि कुछ बड़ी समस्या होती है। तो प्रशासन की मदद ली जाती है।
स्वच्छ भारत मिशन पर बात करतें हुए प्रधान ने बताया कि इसके तहत शौचालय निर्माण कराना वह सफाई अभियान चलाना गांव में गंदे पानी का एकत्रित हो उसके लिए नाली बनवाना बिलीचिंग पाउडर का छिडक़ाव सहित कई कार्य होते रहते है।
अपील
ग्राम पंचायत को साफ सुथरा रखने के लिए सभी ग्रामीणों से अपील है कि यह ग्राम पंचायत उनका है। इसलिए गांव की स्वच्छता की तरफ सभी ध्यान दें। कूड़े को डस्टबीन में ही डालें।