आजमगढ़। जिले में पुलिस अधीक्षक ने जनपद के सभी बैंक कॉर्डिनेटर्स, बीमा कंपनियों, माइक्रो फाइनेंस प्रतिनिधियों के साथ बैंकों में घटित होने वाली घटनाओं और लेन-देन सुरक्षा सम्बन्धी मुद्दे को लेकर बैठक की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बैकों के सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी सिस्टम दुरुस्त रखने और बैंक स्टाफ को सतर्क रहने के निर्देश दिए। पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी ने बैंकों व एटीएम की सुरक्षा के मद्देनजर जनपद के सभी बैंक कॉडिनेटर्स की मीटिंग ली। इस बैठक में बैंक, बीमा कंपनियों, माइक्रो फाइनेंस कम्पनियों के पांच सौ प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
सभी बैंक प्रतिनिधियों को बैंकों व एटीएम की आंतरिक व बाहरी सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके लिए सभी बैंकों में सीसीटीवी कैमरे ठीक कराने के साथ ही हर रोज उनकी मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए गए। एटीएम बूथों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सिक्योरिटी गाड्र्स के साथ ही बैंक स्टाफ को भी पूरी तरह सतर्क रहने को कहा गया। इसके साथ ही सभी बैंक कर्मचारियों के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित करने और किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों को देख तत्काल पुलिस को सूचना देने के भी निर्देश दिए गए। इसके साथ ही आटो डॉयलर को भी पूर्ण रुप से सही रखने के निर्देश दिए गए।