पुलिस अधीक्षक ने किया कस्बा का निरीक्षण


सकलडीहा। कस्बे में पैदल अपने मय हमराही के साथ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने किया निरीक्षण वही सबसे पहले कस्बा में सभी स्वर्ण के दुकान व सभी बैंक में लगे सायरन के साथ ही सभी दुकानों पर लगे सीसी कैमरा किं जाच किया व मुख्य मार्गे से सटे गांव में सभी जानी वाले मार्ग के बारे में जानकारी लिया ।वही सकलडीहा पीजी कालेज चुनाव को देखते हुए सभी तरह की जानकारी लेते हुए ।सघन बूथ पर तैनात सिपाही सतेन्द्र पाल को देख कहा कि अब तक सकलडीहा कस्बे में तीन बार भ्रमण के दौरान ये सिपाही मौजूद  रहा इस दौरान काफी खुशी जाहिर करते हुए साबसी दिया। वही कस्बे में सडक़ में किनारे फुटपात पर मुगफ़ली बेच रही छोटी अकेली बच्ची को देख काफी भावुक होते हुए दुकान पर पहुच कर भाव पूछते हुए 200 रुपये देने के बाद बच्ची को पढऩे को प्रोत्साहित किया। वहीं इस मौके पर सकल यहां सीओ प्रदीप सिंह चंदेल कोतवाल रहम तुल्ला खान व कस्बा इंचार्ज बाबूराम यादव एस आई अक्षय लाल यादव,अजय त्रिपाठी, राजेश सिंह,जयकरन सरोज, आनंद कुमार,अभिषेक दुबे,प्रभाकर मिश्रा, रविन्द्र नाथ यादव, रामबाबू, सूबेदार सिंह, जियालाल सहित अन्य मौजूद रहे।