पुलिस ने बुजुर्गों को सवेरा योजना से जोड़ दिया हर सम्भव मदद का आस्वासन




सैदपुर (गाज़ीपुर)। क्षेत्र के पुलिस स्टेशनों पर बड़ी संख्या में सीनियर सिटीजन पुलिस के सवेरा योजना में पंजीकरण करा रहे है। क्षेत्राधिकारी रामबहादुर सिंह ने बताया कि जनपद के सभी सर्किलों में सैदपुर इस योजना को क्रियान्वित करने में सबसे आगे है। अब तक सैकडों बृद्ध लोगों को इस योजना से जोड़ा जा चुका है और प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग इस योजना से जुड़ने के लिए आगे आ रहे है। हर थाने पर आने वाले बृद्ध फरियादियों के लिए रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गयी है।

     नई व्यवस्था के तहत वरिष्ठजनों को पुलिस मदद के लिए थाने चौकी के चक्कर नहीं काटने होंगे बल्कि पुलिस घर बैठे उनकी मदद करेगी। इस योजना में पंजीकरण के वक्त वरिष्ठ नागरिक का पता सहित पूरा ब्यौरा ऑनलाइन दर्ज किया जाएगा। रजिस्टर्ड नंबर से जैसे ही वरिष्ठ नागरिक 112 नंबर पर कॉल करेगा, उसका रिकार्ड पुलिस की स्क्रीन पर आ जाएगा और पंद्रह से बीस मिनट में पीआरवी कॉलर की मदद को उपलब्ध हो जाएगी। साथ ही यह ब्यौरा तत्काल ही उनके घर के नजदीक के पुलिस रिस्पॉंस वेहिकल (PRV) की स्क्रीन पर ट्रांसफर कर दिया जाएगा। यह डाटा बीट कांस्टेबल को दिया जाएगा। उसकी जिम्मेदारी होगी कि वह महीने में एक बार घर जाकर बुजुर्गों से हालचाल पूछे और अगर उन्हें कोई परेशानी हो तो कानूनी मदद दिलाए।