चंदौली। पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियाल द्वारा जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में गुरुवार को सैयदराजा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान दो ट्रकों सहित उस पर लदे 30 गोवंश को बरामद किया है। साथ ही दोनों वाहनों पर सवार पशुतस्कर पुलिस को धता बता कर गाड़ी से उतर कर मौके से भाग निकले। मिली जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह यादव मय पुलिस टीम के साथ गुरुवार की भोर में थाना क्षेत्र के बरठी कमरौर गांव के सामने एनएच दो पर संदिग्ध तरीके से जाने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे। कि चेकिंग प्वाइंट से कुछ दूर दो ट्रक संख्या रूक्क53 ्र॥ 1305 व क्क70 ष्टञ्ज 8172 सडक़ के किनारे आकर खड़ी हुई। और दोनों वाहनों से कुछ लोग निकल कर तेजी के साथ भागने लगे। पुलिस द्वारा पीछा करने के बावजूद पशुतस्कर अंधेरे में गुम हो गए। इस दौरान दोनों वाहनों की तलाशी में एक ट्रक पर 16 राशि बैल व दूसरे ट्रक पर 14 राशि बैल बेतरतीब ढंग से लदे पाये गए। पुलिस ने पशुओं सहित दोनों वाहनों को थाने ले जाकर लिखा पढ़ी करने के बाद पशुओं को गोशाला सुपुर्द कर दिया। एवं अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 3/5्र/8 गोवध निवारण व 11 पशुक्रूरता निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही में लग गयी।
पुलिस ने दो ट्रकों से वध हेतु जारहे 30 गोवंश किया बरामद