पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दर्जनों वाहनों का काटा चालान, वसूला 60 हजार जुर्माना


चोपन /सोनभद्र। यातायात नियमों को सख्ती से पालन कराने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में रविवार को थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह की देखरेख में यातायात जागरूकता व चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान 60 हजार रुपये सम्मन शुल्क वसूला गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार के वाहनों का चेकिंग अभियान के तहत चोपन पोस्ट आफिस के सामने वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग एवं अन्य सार्वजनिक जगहों पर यातायात नियमों से संबंधित दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों को जानकारी दी गई तथा आम जनता के लोगों व व्यावसायिक वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए पंफलेट व स्टिकर वितरित किए गए। सीट बेल्ट न लगाने वाले चालकों को सीट बेल्ट लगवाई गई साथ ही बिना हेलमेट बाइक सवार को हेलमेट लगवाए गए।


       अभियान के तहत कुछ लोगों को प्रभारी निरिक्षक ने नियमों का पालन करने पर बधाई भी दी। वहीं चेकिंग अभियान के दौरान कुल 55 बड़े वाहनों का चालान किया गया तथा 60,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। थाना प्रभारी ने बताया कि दो पहिया वाहन चालक हेलमेट व चार पहिया वाहन चालक वगैर सीट बेल्ट के वाहन न चलाएं नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी साथ ही उन्होंने बताया कि यह अभियान 30 नवंबर तक चलेगा।