पुलिस पर लगाया वसूली व प्रताड़ित करने का आरोप, वाहनों को सीज करने की धमकी देकर हो रही वसूली

सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र में गुरमा चौकी पुलिस पर ट्रक व टिपर चालकों/संचालकों  ने शोषण करने के साथ अवैध वसूली का आरोप लगाया है।बालू व गिट्टी परिवहन करने वाले ट्रक व टिपर चालकों व मालिकों का कहना है कि गुरमा चौकी प्रभारी पहले ट्रक ऑपरेटरों से ओभर लोड व परमिट जाँच के नाम पर  प्रताड़ित करते हुए उनके वाहनों को सीज करने की धमकी देते है फिर मुँह मांगा मोटी रकम देने पर ट्रक को कुछ रुपयों का समन शुल्क काट कर छोडते है। उसके बाद हर माह इंट्री कराने का भी दबाब भी बनाया है जिससे हम लोगो का मेहनत की गाढी कमाई चली जा रही इनके चलते हमारे व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।जिससे ट्रक चालक आक्रोशित हो उठे है ट्रक चालकों का कहना है गुरमा चौकी पुलिस मारकुंडी घाटी से बाजार होते हूए अवईं पोखरे तक खडी ट्रक व टिपरो से ओभर लोड व परमिट जाँच के नाम पर पहले ट्रक प्रताड़ित करते है,वाहन सीज करने के नाम पर टिपरो से-5000 से-10000 व ट्रकों से-15000 हजार से-30000 हजार रुपयों की अवैध वसूली करती है जब उनके डर से चालक ट्रक छोड कर भाग जाते है तो वह ढाबा संचालको से गाली ग्लोज भी करती है होटल ढाबा बंद कराने की धमकी भी देते है इससे ढाबा संचालक भी अपमानित होने पर आक्रोशित हो उठे है। ट्रक आपरेटरो व ढाबा संचालको का कहना है कि पुलिस के प्रताड़ना व अवैध वसूली से अपने परिवार का जीविका चलना मुश्किल हो गया और उनके धंधे पर बुरा असर पड रहा है। पीडित चालकों/संचालकों व ढाबा संचालको ने पुलिस अधीक्षक से तत्काल जाँच कराकर निजात दिलाए जाने की माँग की है।