भदोही। कोतवाली क्षेत्र के वाराणसी-प्रयागराज रेल मार्ग स्थित सराय जगदीश रेलवे हाल्ट पर बीती देर रात जनपद चंदौली के थाना क्षेत्र बबुरी के ग्राम सभा डहिया निवासी राज कुमार कुरील के बड़े पुत्र 20 वर्षीय विनय कुरील नामक पुलिसकर्मी ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली । यह आत्महत्या है , या हत्या एक अबूझ पहेली बन कर रह गई है ।
कहते हैं कि प्यार और नशा दोनों अंधा होता है। जो जात-पात धर्म-मजहब, अच्छा-बुरा ऊंच-नीच और रिश्ते को नहीं दिखता है। बीती रात विनय कुमार की मौत में भी शायद यही मामला है । सूत्रों द्वारा बताया जाता है कि कोइरौना थाना क्षेत्र में तैनात रहे पुलिसकर्मी विनय कुरील अपने चार अन्य पुलिसकर्मी व चार महिला कांस्टेबल के साथ पुलिस स्टाफ के ही
विनय के अलमउ हाल्ट के पास किराए के आवास पर जन्म दिवस समारोह में शामिल होने गए थे । सूत्र यह भी बताते हैं कि विनय कुरील उन चारों महिला सिपाहियों में किसी एक महिला पुलिसकर्मी से प्यार करता था । जो किसी बात से क्षुब्ध होकर थाने पर वापस लौटते समय रफ्तार से आ रही चौरी- चौरा एक्सप्रेस ट्रेन संख्या के सामने रेल पटरी पर लेट कर शायद आत्महत्या कर ली ।
चूंकि घटनास्थल गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र में आता है। लिहाजा गोपगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेउसने आत्महत्या की या हत्या यह मामला उलझन पैदा कर रहा है। इस मामले में पुलिस प्रशासन अब करें भी तो क्या करें । इसी पशोपेश में हैं । वही उक्त पुलिसकर्मी के मौत की खबर पाते ही परिजन मौके पर पहुंच गए हैं । पोस्टमार्टम हाउस के पास पहुंचे मृतक के पिता राजकुमार कुरील ने डबडबाई आंखों से बताया कि मेरे दो पुत्रों में विनय कुरील वर्ष 2018 बैच में पुलिस जवान के रूप में तैंनात रहा।जो कोई भी नशा नहीं करता था और अपनी ड्यूटी में पूरी तरह से ड्यूटी का पक्का था। उसके निधन से अब मेरे दो पुत्रों में छोटा पुत्र जो अभी पढ़ाई भी कर रहा है , शायद उसके सहारे ही जीवन गुजर जाए।