वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रणेता और संस्थापक महामना पं. मदन मोहन मालवीय की पुण्यतिथि पर काशी ने उनको नमन कर उनके योगदान को याद किया। वहीं मंगलवार की सुबह से ही सोशल मीडिया पर बीएचयू के बाहर लगी उनकी प्रतिमा का एक चित्र वायरल हो गया। इस तस्वीर के माध्यम से काशी के लोगों ने ही नहीं बल्कि महामना के योगदान को याद रखने वालों ने भी उनको पुण्यतिथि के मौके पर श्रद्धांजलि देकर उनके व्यक्तित्व और उनके महान कार्यों को याद किया। वहीं महामना की बगिया बीएचयू में उनकी पुण्यतिथि पर उनकी बीएचयू में तीन स्थानों पर लगी उनकी प्रतिमा पर लोगों ने माल्यार्पण किया। महामना की हालांकि पुण्यतिथि के मौके पर हिंदू तिथि के अनुसार मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष चतुर्थी के अनुसार इस बार 16 नवंबर को सुबह मालवीय भवन सभागार में प्रतिमा पर मालर््यापण, पुष्पांजलि, शांति पाठ, गीता पाठ और दो मिनट का मौन रखा जाएगा।पं. महामना मदन मोहन मालवीय का जन्म 25 दिसम्बर 1861 को हुआ था वहीं 12 नवंबर 1946 को देहावसान हुआ था। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के वह प्रणेता तो थे ही सा?थ ही देश में शिक्षा के लिए सर्वविद्या की राजधानी काशी में ज्ञान का दीपक जलाने के लिए भी लोग उनको याद करते हैं।
पुण्यतिथि महामना पं. मदन मोहन मालवीय को लोगों ने किया नमन