भदोही। राजस्व वसूली को लेकर तहसील प्रशासन सख्त हो गया है। गुरुवार को तहसीलदार बीडी गुप्ता के नेतृत्व में राजस्व विभाग ने विद्युत देय के बड़े बकाएदारों के यहां धावा बोला। स्टेशन रोड स्थित पांच से सात लाख के 6 बकाएदारों से बकाया जमा करना के लिए अल्टीमेटम दिया गया। तहसीलदार ने बताया कि निर्धारित अवधि में बकाया भुगतान नहीं किया गया तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बताया कि बड़े बकाएदारों की क्रमवार सूची तैयार कराई जा रही है।
राजस्व वसूली में लापरवाही पर चेताया