मिर्जापुर। गुरुवार को कार्य बहिष्कार कार्यक्रम को लगातार दूसरे दिन जनपद के समस्त अवर प्रोन्नत अभियंता, अधीक्षक अभियंता वितरण कार्यालय पर मौजूद रहे। विद्युत कार्यालय सहायक संघ उत्तर प्रदेश द्वारा आंदोलन को समर्थन देने के क्रम सभी कार्यालय सहायक भी कार्य बहिष्कार कार्यक्रम में सम्मिलित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सचिव राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन श् विजय यादव ने की। विजय यादव ने कहा कि दिवालिया हो चुकी डिफाल्टर कंपनी डी हच एफ एल में कर्मियों की गाढ़ी कमाई का पैसा लगाना दुर्भाग्यपूर्ण हैं। विद्युत कार्यालय सहायक संघ के विनोद कुमार चौधरी ने बताया कि 26 अरब के महा घोटाला के असली दोषियों की गिरफ्तारी कर निष्पक्ष जांच कराई जाए। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के डी एच एफ एल के दिवालिया घोषित करने की खबरों के बीच सभी सदस्य आंदोलीत दिखे। जनपद प्रचार सचिव रमन चतुर्वेदी ने कहा कि भविष्य निधि की सुरक्षा की राजा आज्ञा जारी करना संगठन का प्रमुख मांग हैं। मांगे न मानी गई तो आंदोलन उग्र रूप ले सकता है। इस दौरान सहायक अभियंता सुनील कुमार ,उमेश चंद, ईस्वर सरण सिंह, गोविंद प्रसाद कुशवाहा ,अवर अभियंता विनय बिन्द, अजय दुबे,चन्द्र कांत मेहता,अम्बुज पांडेय,विनोद प्रजापति अभिषेक कुशवाहा, कार्यालय सहायक ज्योति उषा एकता मनीष कुमार निर्मला मनोज वैभव उपाध्याय पंकज समेत सैकड़ों अभियंता व कार्यालय सहायक मौजूद रहे।मागे न मानी जाने पर आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी गई है।
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन ने किया प्रदर्शन